L&C

1. कोर्ट केस की वर्तमान स्थिति ?

उत्तर: कोर्ट केस की स्थिति संबन्धित माननीय कोर्ट की वैबसाइट पर जा कर देख सकते है जहाँ पर इस संबंध में लिंक उपलब्ध होता है जैसे : –
माननीय केन्द्रीय प्रशासनिक अधिकरण (कैट) के लिए – cgatnew.gov.in
माननीय दिल्ली उच्च न्यायालय के लिए – delhihighcourt.nic.in
माननीय सर्वोच्च न्यायालय के लिए– supremecourtofindia.nic.in
दिल्ली स्थित माननीय जिला अदालत के लिए - delhidistrictcourts.nic.in

2. कोर्ट आदेश और दायर जवाब?

उत्तर: माननीय कोर्ट द्वारा पारित आदेश संबन्धित माननीय कोर्ट की वैबसाइट पर उपलब्ध है जिन्हें संबन्धित लिंक पर जा कर देखा व डाउनलोड किया जा सकता है । माननीय कोर्ट के आदेश की प्रमाणित प्रति के लिए और दायर जवाब की प्रमाणित प्रति प्राप्त करने के लिए संबन्धित कोर्ट में आवेदन आवश्यक शुल्क के साथ किया जा सकता है।

3. कोर्ट के आदेश पर की गई कारवाई?

उत्तर: माननीय कोर्ट का आदेश संगठन मुख्यालय के विधि अनुभाग में प्राप्त होने पर यथा शीघ्र मुख्यालय स्थित संबन्धित अनुभाग को अग्रिम कारवाई हेतु भेजा जाता है जिस पर संबन्धित अनुभाग द्वारा आदेश के पालन अथवा ऊपरी अदालत में चुनौती देने के संबंध में निर्णय लिया जाता है।